Breaking News

संस्कार का महत्व

रिपोर्ट-डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

भारतीय दर्शन में संस्कार को बहुत महत्व दिया गया। इसके अंतर्गत सोलह संस्कारों का उल्लेख किया गया। इन सभी के पीछे कोई न कोई भाव और विचार समाहित है।

इस संबन्ध में लखनऊ यूनिवर्सिट वूमेन स्टडी डिपार्टमेंट की कोऑर्डिनेटर अर्चना शुक्ला द्वारा गर्भ संस्कार पर वेबीनार आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने किया। इसमें देश विदेश से डॉक्टरों व विशेषज्ञों का व्याख्यान हुआ।

डॉक्टर नीलम ओहरी वाराणसी से डॉ. मुकुल भल्ला डीन अमेरिकन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, दुर्गेश उपाध्याय काशी विद्यापीठ डॉ अमिता पांडे केजीएमयू श्वेता श्रीवास्तव एमिटी विश्वविद्यालय एवं अमरजीत योग डिपार्टमेंट लखनऊ विश्वविद्यालय वेबीनार में विशेषज्ञ व डॉक्टरों द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य मनोरंजन एवं दैनिक दिनचर्या के विषय में योग मंत्र वेद संगीत परिवार इत्यादि द्वारा किस प्रकार खुशनुमा वातावरण माता व नवजात शिशु के लिए बनाया जा सकता है।

कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर मनु का खन्ना द्वारा किया गया। डॉ अर्चना शुक्ला द्वारा बताया गया नए सत्र में विश्वविद्यालय गर्भ संस्कार पर नए कोर्स की शुरुआत कर सकता है।

About Samar Saleel

Check Also

Amrit Udyan: फरवरी में खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, जानें टिकट बुकिंग की प्रक्रिया और समय

हर साल एक सीमित अवधि के लिए ही अमृत उद्यान (Amrit Udyan) आम जनता के ...