Breaking News

योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में Suresh Kumar Khanna ने किया रोजगार मेले का किया उद्घाटन, प्रदर्शनी का अवलोकन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूरे होने (Completion of 08 Years) के उपलक्ष्य में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Pratishthan) में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम (Three-day Program) में शामिल हुए। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन और सैटर्न हाल में आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन (Inaugurated the Employment Fair) किया।

Digital India में विचारों की बेड़ियां

इस दौरान उन्होंने योग्यता अनुभव और शिक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। श्री खन्ना ने मार्स हाल में ही आयोजित ईट राइट मेला 2025 ‘सही भोजन बेहतर जीवन’ का भी उद्घाटन किया एवं 10 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को भी नियुक्ति पत्र वितरित किया।

वित्त मंत्री ने कहा कि साल 2017 से पहले उत्तर प्रदेश की छवि एक बीमारू राज्य की थी, लेकिन प्रदेश की वर्तमान सरकार ने इस भंवर से बाहर निकाल कर प्रदेश को एक प्रोग्रेसिव स्टेट के रूप में पहचान दी है। आज प्रदेश के प्रति लोगों की धारणा बदली है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध पर नियंत्रण, निवेश में वृद्धि और बुनियादी सुविधाओं के विकास ने इसे एक सुरक्षित एवं प्रगतिशील प्रदेश बना दिया है। देश विदेश के निवेशक प्रदेश में व्यापार एवं उद्योग स्थापित करने के लिए आकर्षित हो रहे है।

सुरेश कुमार खन्ना ने रोजगार मेले के उद्घाटन के उपरांत कहा कि प्रदेश सरकार श्रमिकों और कामगारों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण की योजनाओं के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2009-10 से 31 मार्च 2017 तक कुल 11,17,728 लाभार्थियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया जिस पर 589.26 करोड़ की धनराशि व्यय की गई जबकि 1 अप्रैल 2017 के उपरांत फरवरी 2025 तक कुल 1,77,44,266 लाभार्थियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया जिस पर 5202.94 करोड़ की धनराशि व्यय की गई। इस प्रकार पिछले 8 वर्षों में योजनाओं के हित लाभ वितरण में लगभग 9 गुना अधिक धनराशि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर व्यय की गई।

श्री खन्ना ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की सवेंदनशील नीतियों और पारदर्शी प्रक्रियाओं के कारण रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे है। प्रदेश में पिछले 8 वर्षों में 7.5 लाख से अधिक युवाओं को पारदर्शिता, निष्पक्षता और योग्यता के आधार पर सरकारी विभागों में नौकरी मिली। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा, कानून व्यवस्था तथा औद्योगिक विकास के मामले में प्रदेश में पिछले 8 वर्षों में अभूतपूर्व काम हुआ है।

वित्त मंत्री ने इट राइट मेला 2025 ‘सही भोजन बेहतर जीवन’ के उद्घाटन के दौरान कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छा आहार बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि आहार अच्छा होगा तो बीमारियां कम आएंगी परिणामस्वरूप दवाओं से मुक्ति मिलेगी। सभी को अपने जीवन में शुद्ध आहार, फल एवं सब्जियों के साथ-साथ योग व्यायाम को अवश्य शामिल करना चाहिए। योग, शारीरिक गतिविधियों एवं व्यायाम से शरीर स्वस्थ रहता है जिससे व्यक्ति के काम करने की क्षमता में वृद्धि होती है।

About reporter

Check Also

रामनवमी पर सूर्य की किरणें करेंगी रामलला का अभिषेक, वैज्ञानिकों ने किया ट्रायल

अयोध्या:  रामजन्मभूमि परिसर में सूर्य तिलक का ट्रायल हुआ। इसरो के वैज्ञानिक छह अप्रैल को ...