Breaking News

बिधूना में कायाकल्प पीयर असेसमेंट की टीम ने किया निरीक्षण, साफ सफाई व सुविधाओं पर जाहिर की खुशी

बिधूना। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-2023 के तहत डा. आरिफ खान व डा. दर्शा द्वारा पियर असेसमेंट किया गया। कायाकल्प टीम ने कायाकल्प कार्यक्रम के नोडल व चिकित्सा अधीक्षक डा. सिद्धार्थ वर्मा एवं नर्स मेंटर पदम सिंह के साथ अस्पताल के सभी विभागों का जायजा लिया।

कायाकल्प पीयर असेसमेंट की टीम के सदस्य डा. आरिफ खान व डा. दर्शा ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना के निरीक्षण के दौरान जहां कमी मिली उनको सुधार किये जाने हेतु पदम सिंह को नोट कराया। जबकि डा. सिद्धार्थ वर्मा ने सभी गैप जल्द भरने के लिए कहा।

अस्पताल में साफ सफाई एवं अन्य सुविधाओं को देख टीम ने खुशी भी जाहिर की‌। साथ ही इसी तरह की व्यवस्था हमेशा बनाये रखने को कहा। इसके अलावा अन्य छोटी छोटी खामियों के बारे में स्टाफ को समझाया।

इस मौके पर डा. पूजा वर्मा, डा. दिप्ती पान्डे, डा. प्रदीप सिंह, डा. आर.जी. मिश्रा, डा. मनीष त्रिपाठी, डा. पुष्पेन्द कुमार सिंह, डा. संकल्प दुवे, डा. सतेन्द्र यादव, डा. अश्विनी यादव, चीफ फार्मासिस्ट अवधेश सिंह सेंगर, नर्स मेंटर पदम सिंह, विजयलक्ष्मी, ज्योती, हेमलता, अनुपमा, विवेक गुप्ता, सचिन कुमार, हेमबती, बर्षा पोरवाल, हिमांशु, अंकिता त्रिपाठी, योगेन्द्र चौहान, राम किशोर, गौरव तिवारी, अनुपम अवस्थी, अनुपमा सेंगर, शिवानी, ब्रजेश वेवी, मोहिनी यादव, राजकुमार, सतीश व अमित बाबू आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-राहुल तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...