जिले के परासिया स्थित अदालत परिसर में बुधवार सुबह एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर परासिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। युवक की पहचान स्थानीय निवासी 30 वर्षीय गोविन्द पुत्र गुलाब सिंह के रूप में हुई है।
परासिया थाना पुलिस के अनुसार, बुधवार की सुबह कुछ लोगों ने न्यायालय परिसर में एक युवक को फांसी के फंदे पर लटकता देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतारकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने बताया कि मृतक गोविन्द के पिता गुलाब सिंह पशु चिकित्सालय में चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं और अस्पताल परिसर में ही अपने परिवार के साथ रहते हैं । गुलाब मंगलवार की रात ड्यूटी पर था, जबकि गोविन्द रात में खाना खाने के बाद घूमने निकला था, जो देर रात क अपने घर वापस नहीं पहुंचा। बुधवार को सुबह उसका शव न्यायालय परिसर में वकीलों के हाल के छज्जे पर फांसी पर झूलता मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।