लखनऊ। कैण्ट स्थित सदर बाजार के द्वादश ज्योर्तिलिंग मंदिर में आज (04 सितम्बर) श्रीराधारानी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के पुजारी गुड्डू तिवारी और आकाश मिश्रा ने बताया कि सुबह 10 बजे श्रद्धालु भक्तो ने सामूहिक हरिनाम कीर्तन किया, इसके बाद 11 बजे युगल सरकार के चरणों में 56 प्रकार का भोग अर्पण किया गया।
तत्पश्चात उज्ज्वल वैश्य, दिव्या दयाल, कल्पना साहू, सीमा वैश्य, ममता वैश्य, किरन वैश्य, शालिनी अरोड़ा, अलका वर्मा, कंचन वर्मा, नीतू वैश्य, आरती गुप्ता, सुनीता सिंघल, आदि भक्त महिलाओं ने सुंदर सुंदर भजन गाकर भगवान राधा कृष्ण के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई। मंदिर में उपस्थित सभी महिलाओं ने नृत्य कर मस्ती में झूमकर एक दूसरे को राधारानी के जन्मोत्सव की बधाई दी।
इस अवसर पर लोक परमार्थ सेवा समिति के द्वारा तैयार भजन *दिल लगाके जरा तुम भी राधारानी को आज मना लो* भजन के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इस भजन की रचना कोमल जी और लालू भाई ने की है। भजन में संगीत और स्वर अंकित मिश्रा का है। पोस्टर विमोचन के बाद भोजन प्रसाद और 56 भोग के प्रसाद का वितरण किया गया।
आज के इस धार्मिक आयोजन में पंडित गुड्डू तिवारी, पंडित आकाश मिश्रा, लालू भाई, सीमा वैश्य, ममता वैश्य, किरन वैश्य, सुनीता सिंघल, शालिनी अरोड़ा, अलका वर्मा, श्रद्धा गुप्ता, निशी, नीतू वैश्य, कंचन भाटिया, पल्लवी सिंघल, रिचा, नीलम वैश्य, आरती गुप्ता, रुचि, सरिता अग्रवाल, शशि दयाल. कल्पना साहू, दिव्या दयाल, सिद्धि अरोड़ा, रुचि, तपांशी ,अविनाश ग्रोवर, पवन कुमार गुप्ता आदि शामिल हुए।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी