Breaking News

विकास की दौड़ में हमें प्रकृति का साहचर्य नहीं भूलना चाहिए- डॉ लीना मिश्र

लखनऊ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में जहां सृजनात्मक क्षमता के विकास पर जोर दिया गया है, वहीं विद्यार्थियों को खुले आसमान के नीचे दौड़ने, खेलने, कूदने और अपनी शारीरिक क्षमता को विकसित करने को प्रवृत्त किया गया है, साथ ही प्रकृति से साहचर्य बनाकर चलना भी उन्हें प्रकारांतर से सिखाए जाने का प्रावधान भी किया गया है।

विकास की दौड़ में हमें प्रकृति का साहचर्य नहीं भूलना चाहिए- डॉ लीना मिश्र

इस शिक्षा नीति में इस बात पर जोर दिया गया है कि बल बुद्धि का विकास कर विद्यार्थी देश की सेवा में तो अपना शत प्रतिशत अवदान दें ही, साथ ही स्वरोजगार की ओर भी प्रवृत्त हों।

कारगिल विजय दिवस रजत जयंती का स्मरणोत्सव: एनसीसी कैडेट्स द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च

विद्यार्थीगण हर तरह से सक्षम होकर देश और समाज की सेवा में तो प्रकारांतर से अपना अवदान दे पाने में सक्षम हों ही उनके व्यक्तित्व का चौमुखी विकास भी हो ताकि केवल भाग्य भरोसे किसी एक नौकरी या उसके पाने के प्रयास भाग्य भरोसे न बैठें बल्कि अनुकरणीय व्यक्तित्व के मालिक बन सकें और दूसरों को रोजगार दें।

विकास की दौड़ में हमें प्रकृति का साहचर्य नहीं भूलना चाहिए- डॉ लीना मिश्र

ऐसा वक्तव्य देते हुए बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने प्रकृति से जुड़ने को प्रवृत्त होने के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम में शिक्षिकाओं और छात्राओं का इस ओर ध्यानाकर्षण और उत्साहवर्धन किया।

25 साल पहले हुई सड़क दुर्घटना का निपटारा, ओएनजीसी अधिकारी के परिजनों को 2.85 करोड़ रुपये का मुआवजा

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चतुर्थ वर्षगांठ के अवसर पर आज छठे दिन इको क्लब फॉर मिशन लाइफ दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पेड़ लगाओ अभियान के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम के विचार के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र, समस्त शिक्षिकाओं, छात्राओं एवं उनकी माताओं के द्वारा विद्यालय में बहुत सारे औषधीय पौधे लगाए गए।

विकास की दौड़ में हमें प्रकृति का साहचर्य नहीं भूलना चाहिए- डॉ लीना मिश्र

इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तरा सिंह, रागिनी यादव और रितु सिंह के निर्देशन में हुआ। सीमा आलोक वार्ष्णेय, शालिनी श्रीवास्तव, पूनम यादव, अनीता श्रीवास्तव, माधवी सिंह, मंजुला यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया और सभी ने मिलकर तुलसी, एलोवेरा, अजवाइन, नीम, गुलाब, सहजन, गिलोय, आम, लहसुन आदि पौधे लगाए और छात्राओं को प्रेरित किया कि वे सभी लगाए गए पौधों की देखभाल करेंगे।

विकास की दौड़ में हमें प्रकृति का साहचर्य नहीं भूलना चाहिए- डॉ लीना मिश्र

पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए इको क्लब की भी स्थापना की गई। छात्राओं ने पर्यावरण के महत्व को बताते हुए कविताएं और गीत प्रस्तुत किए तथा पोस्टर्स भी बनाए। इसके साथ ही सामुदायिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छात्राओं द्वारा पॉलिथीन से होने वाले नुकसान को बताते हुए नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया।सभी प्रतिभागी छात्राओं का प्रयास और प्रस्तुतिकरण सराहनीय था।

About Samar Saleel

Check Also

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था देखने SSP के साथ बाइक पर निकले DM सविन बंसल, देखकर लोग हुए हैरान

देहरादून:  देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए रविवार को डीएम सविन बंसल ...