नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान लखनऊ में प्रदेश के पहले Butterfly पार्क का उद्घाटन दारा सिंह चैहान सोमवार को सुबह 10 बजे किया जायेगा। तितली पार्क दो एकड़ में बनाया गया है तथा इसमें लगभग 40 प्रजातियों के पौधे लगाये गये हैं। विभिन्न प्रकार की तितलियों के लिए अलग-अलग होस्ट प्लान्ट हैं।
- इस तितली पार्क में लगभग 28 प्रकार की तितलियां वर्तमान में देखने को मिलेंगी।
- तितली पार्क के अन्दर विभिन्न होर्डिंग्स के माध्यम से तितलियों के सम्बन्ध में जानकारी लगाई गई है।
Butterfly, की परागण में हाती है सर्वाधिक भूमिका
तितलियां पर्यावरण के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण घटक हैं तथा मधुमक्खियों का परागण में सर्वाधिक भूमिका तितलियों होती है। जिसके कारण अनाज एवं फलों आदि की पैदावार में बढ़ोत्तरी होती है। तितलियां एक स्वस्थ पर्यावरण की परिचायक होती हैं। प्रदूषण, शहरीकरण, नवीनीकरण, वनों की कटान, कीटनाशक दवाओं आदि से इनको लगातार क्षति पहुंचती रहती है। जिससे उनके संरक्षण के लिए तितलियों के बारे में जागरूकता पैदा करने में यह केन्द्र लखनऊ वासियों के अन्दर जागरूकता पैदा करने का कार्य करेंगी।