Breaking News

IND vs ENG: जहीर खान-“ग़ुस्सा आने के बाद बुमराह ने जिस तरह से दूसरे टेस्ट में प्रदर्शन किया वो देखने लायक था”

भारत ने इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में आखिरी बार 2007 में मात दी थी. इस जीत में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का अहम योगदान रहा था जिन्होंने सीरीज के तीन टेस्ट मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए थे.

जहीर ने कहा है कि, दूसरे टेस्ट में बुमराह से उलझना इंग्लैंड को बहुत महंगा पड़ा और अगर गुस्सा आने पर बुमराह ऐसा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें आगे के मैचों में भी ऐसा करते रहना चाहिए.

साथ ही जहीर ने कहा, “भारत की बल्लेबाजी के दौरान जिस तरह से इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने बुमराह के खिलाफ लगातार बाउन्सर का इस्तेमाल किया, और उनके साथ नोकझोंक की. इन सब बातों ने बुमराह को मोटिवेट किया, और उन्होंने अपने ग़ुस्से का सही तरीके से इस्तेमाल किया. जिस अंदाज में उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में गेंदबाजी की वो देखने लायक था.”इंग्लैंड को दूसरी पारी में जहीर के ग़ुस्से का सामना करना पड़ा और तेज गेंदबाज ने 75 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए थे.

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...