Breaking News

म्यांमार में राहत-बचाव कार्यों के लिए भारत ने भेजे 80 NDRF कर्मी, दल में खोजी कुत्ते भी शामिल

New Delhi। भारत भूकंप प्रभावित म्यांमार (Myanmar) की मदद के लिए आगे आया है। देश ने राहत और बचाव कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के 80 कर्मियों का दल म्यांमार भेजा है। इसमें खोजी कुत्ते भी शामिल हैं। अधिकारियों ने शनिवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह कदम ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत उठाया गया है। इससे पहले भी भारत ने दो मौकों पर विदेश में एनडीआरएफ को तैनात किया है, इनमें 2015 में नेपाल भूकंप और 2023 में तुर्किये में आया भूकंप शामिल है।

रामजी लाल सुमन माफ़ी मांगे, विरोध व्यक्तिगत है,जातीय नहीं, राणा सांगा सबके – प्रदीप सिंह बब्बू

म्यांमार में राहत-बचाव कार्यों के लिए भारत ने भेजे 80 NDRF कर्मी, दल में खोजी कुत्ते भी शामिल

आज शाम तक म्यांमार पहुंचेगा बचाव दल

एनडीआरएफ कर्मियों को म्यांमार में सहायता प्रदान करने के लिए मजबूत कंक्रीट कटर, ड्रिल मशीन, हथौड़े आदि जैसे भूकंप बचाव उपकरणों के साथ तैनात किया जा रहा है। समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से एक अधिकारी ने बताया, ’80 एनडीआरएफ कर्मियों की एक टीम गाजियाबाद के हिंडन से भारतीय वायुसेना के दो विमानों में म्यांमार के लिए रवाना की गई है। टीम के शनिवार शाम तक म्यांमार पहुंचने की उम्मीद है।’

पीके तिवारी करेंगे टीम का नेतृत्व

अधिकारी के अनुसार, गाजियाबाद में स्थित 8वीं एनडीआरएफ बटालियन के कमांडेंट पीके तिवारी शहरी खोज और बचाव (यूएसएआर) टीम का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ टीम अंतरराष्ट्रीय खोज एवं बचाव सलाहकार समूह (INSARAG) के मानदंडों के अनुसार म्यांमार में ढही संरचना की खोज एवं बचाव अभियान का काम करेगी। इसके लिए वह अपने साथ बचाव कुत्तों को भी साथ ले गई है।

About News Desk (P)

Check Also

Lucknow University: वनस्पति विज्ञान विभाग की उपलब्धि- संजीवनी हर्बल गार्डन का उद्घाटन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग (Department of Botany) ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण ...