टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की मीराबाई चानू ने पहला मेडल हासिल कर लिया है। शनिवार को 49 किग्रा. की श्रेणी में उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया।
मीराबाई ने मुकाबले के दौरान 84 किलो और 87 किलो का वजन एकदम सही उठाया, लेकिन 89 की श्रेणी में वो विफल रहीं, इसीलिए उन्हें सिल्वर मेडल मिला। गोल्ड मेडल चीन की महिला खिलाड़ी को मिला।
ओलंपिक में पदक जीतने पर उनकी इस उपलब्धि पर देश में जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मीराबाई चानू को ओलंपिक में रजत पदक जीने पर बधाई दी। अपने बधाई संदेश में पीएम मोदी ने कहा, इससे अच्छी शुरूआत नहीं हो सकती, भारत उनके शानदार प्रदर्शन से उत्साहित है, उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने भी मीराबाई चानू को जीत की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि आज का क्या दिन है, मीराबाई ने टोक्यो ओलंपिक में मेडल की शुरुआत कर दी है, उन्होंने वेटलिफ्टिंग की 49 किग्रा. महिला श्रेणी में मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित महसूस कराया है।