लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा है कि बढ़ती महंगाई से जनता का बुरा हाल है। पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमत से किसान और गृहिणी दोनों का बजट बिगड़ रहा है।
श्री सिंह ने कहा है कि पेट्रोल डीजल के दाम 100 रुपये के पार हो गए हैं रसोई गैस के दाम भी लगातार बढ़ाया जा रहा है 10 दिनों के अंदर रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 75 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पूरी अर्थव्यवस्था ठप हो चुकी है, बेरोजगारी मुंह बाए खड़ी है।
प्रदेश एवं केंद्र सरकार के क्रूप्रबंधन के चलते लोगों का वेतन दिन पर दिन घटता जा रहा है। महंगाई के समय में आम आदमी की स्थिति आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया हो गया है। और सरकार कमरतोड़ महंगाई का प्रहार करने से बाज नहीं आ रही है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत वापस लेने की मांग सरकार से की है। पेट्रोल-डीजल समेत एलपीजी गैस में कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि पर सरकार को इसे रोल बैक करना चाहिए।