लखनऊ। डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (DSMNRU) के अर्थशास्त्र विभाग (Economics Department) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘The Gender Gap: Discrimination in Labour Force Participation’ विषय पर एक विशेष व्याख्यान (Special Lecture) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ आद्याशक्ति राय (Dr. Adyashakti Rai) ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अनामिका चौधरी द्वारा किया गया। उन्होंने प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं का समाज में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, लेकिन अभी भी राजनीतिक क्षेत्र में उनकी भागीदारी अपेक्षाकृत कम है, जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है।
उन्होंने जेंडर इक्वालिटी और जेंडर गैप की परिभाषा को समाज में सही रूप से स्थापित करने की जरूरत पर जोर दिया ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से अधिक सशक्त हो सकें और हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। साथ ही, उन्होंने सरकार द्वारा महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी सराहना की।
International Women’s Day: भाषा विश्वविद्यालय में Webinar का आयोजन
मुख्य अतिथि डॉ आद्याशक्ति राय ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्राचीन काल से ही महिलाओं ने मानवता के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हालांकि, पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव के कारण आज महिलाओं को फिर से सशक्त करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं को हमेशा सम्मान दिया गया है और वर्तमान समय में आर्थिक स्वतंत्रता के माध्यम से समाज में एक नए आंदोलन की जरूरत है।
डॉ अंजली सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जिस प्रकार पुष्प अपनी अभिलाषा को अभिव्यक्त करता है, उसी प्रकार महिलाओं को भी स्वतंत्र रूप से सशक्त कर आगे बढ़ने के अवसर मिलने चाहिए।
कार्यक्रम के इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग के डॉ राशि सिन्हा, डॉ अभिषेक पांडेय, डॉ अंजलि सिंह, डॉ नरेंद्र कुमार सहित अन्य विभागों के शिक्षकगण, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।