Breaking News

अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा

हरदोई। वाहनों पर फर्जी इंजन नंबर, चेंसिस नम्बर डालकर फाइनेंस कंपनियों से फाइनेंस कराकर धन हड़पने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस अंतर्राज्यीय गैंग में हरदोई के आरटीओ ऑफिस के स्टेनो समेत एक दर्जन से अधिक लोग शामिल है। जिनके द्वारा फर्जी वाहनों के नाम पर फाइनेंस कंपनियों को चूना लगाकर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की गयी। पुलिस ने 04 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि गिरोह के मुख्य सरगना डॉक्टर कालिया निवासी जिला रामपुर व हरदोई के आरटीओ ऑफिस के स्टेनो वीरेंद्र कुमार समेत आठ अन्य लोग फरार हैं।

इस घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी निधि सोनकर ने बताया कि कोतवाली बिलग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि वसहरपुरवा जाने वाले मार्ग पर एक संगठित गिरोह के लोग खड़े हैं। जिन्होंने वहां पर एक डीसीएम वाहन भी खड़ा कर रखा है। यह लोग बड़े वाहनों पर फर्जी इंजन नंबर पर चेसिस नंबर डलवाकर बड़ी-बड़ी फाइनेंस कंपनियों से फाइनेंस करा कर फर्जी तरीके से पैसा प्राप्त कर लेते हैं। इस सूचना पर कोतवाली बिलग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक डीसीएम व एक ट्रक जिस पर फर्जी इंजन नंबर व चेचिस नंबर पड़ा हुआ था। पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो चारों व्यक्तियों ने बताया कि हम सब लोग डेढ़ से 02 लाख रूपय में बड़े वाहनों को खरीदते हैं, और इसके पश्चात डॉक्टर कालिया जो कि रामपुर में रहता है, उससे नागालैंड में फर्जी आरसी, एनओसी व फिटनेस मंगवाते हैं। इसके बाद आरटीओ दफ्तर हरदोई कार्यालय के बाबू वीरेंद्र के माध्यम से सत्यापित कराकर उस पर लिखा इंजन नंबर, चेचिस नंबर वाहन पर डलवा देते हैं। इसके एवज में आरटीओ कार्यालय में एक फाइल का एक से डेढ़ लाख रुपया लिया जाता है। इसलिए बहुत ज्यादा इसकी जांच भी नहीं की जाती। और इसके पश्चात जनपद हरदोई व अन्य जनपद का पहचान पत्र से गाड़ी आरसी बनवा लेते हैं, फिर उस वाहन पर बड़ी-बड़ी फाइनेंस कंपनियों से सात से आठ लाख रुपया फाइनेंस करा लेते हैं।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त:-
1- पंकज उर्फ धर्मेंद्र मिश्र पुत्र चंद्र प्रकाश निवासी दुर्गागंज बिलग्राम हरदोई।
2- विवेक शर्मा पिता श्री राम शर्मा निवासी पिहानी चुंगी अब्दुल पुरवा कोतवाली देहात हरदोई।
3- राम गोविंद गुप्ता पुत्र रामकृष्ण गुप्ता निवासी धन्नूपुरवा कोतवाली सिटी हरदोई।
4- हरिनारायण उर्फ मनुवा पुत्र राजाराम निवासी- मोहल्ला मंडई बिलग्राम हरदोई।

फरार अभियुक्तों का विवरण:-
1- डॉक्टर कालिया निवासी जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश।
2- ज्ञान सिंह पुत्र स्वर्गीय योगेंद्र बहादुर सिंह। निवासी 51ध्685 सेक्टर । सीतापुर रोड मड़ियांव लखनऊ।
3- राकेश कुमार गुप्ता पुत्र ललित ठेकेदार निवासी मंगलीपुरवा कोतवाली सिटी हरदोई।
4- वीरेंद्र कुमार, स्टेनो आरटीओ ऑफिस कोतवाली सिटी हरदोई।
5- शंकरलाल पुत्र मिश्री लाल निवासी नानकगंज कोतवाली देहात हरदोई।
6- गुड्डू पुत्र गंगाप्रसाद निवासी सरौना, मजरा दुर्गागंज बिलग्राम।
7- बृजेंद्र कुमार पुत्र चंद्रप्रकाश निवासी दुर्गागंज बिलग्राम।
8- शरीफ पुत्र फिदा हुसैन निवासी सीतापुर रोड मड़ियांव लखनऊ।

About Samar Saleel

Check Also

पासी समाज अपने संघर्षों के लिये हमेशा जाना जायेगा : पंकज सिंह

लखनऊ। पासी समाज अपनी मजबूती के लिये जाना जाता है। अपनी संस्कृति, परंपरा को बचाए ...