Breaking News

IPL 2023 : आज केकेआर और आरसीबी के बीच होगा मुकाबला, विराट कोहली तैयार

ईपीएल 2023 का 9वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है। 4 साल बाद केकेआर आरसीबी के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी।

2019 में जब आखिरी बार यहां दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तो विराट कोहली के तूफान के आगे कोलकाता ने घुटने टेक दिए थे और आरसीबी ने वह मुकाबला 10 रनों से अपने नाम किया था। दोनों ही टीमों ने उस दौरान 200 रनों का आंकड़ा पार किया था, आज भी फैंस को हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद रहेगी।

उस मुकाबले में विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर का 5वां शतक जड़ा था और आरसीबी ने बोर्ड पर 213 रन लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों पर 65 रनों की तूफानी पारी खेली थी, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए थे।

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज (w), अनुकुल रॉय, नीतीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, एन जगदीसन, डेविड विसे, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, हर्षित राणा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (c), दिनेश कार्तिक (w), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, डेविड विली, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत , महिपाल लोमरोर, सोनू यादव, सिद्दार्थ कौल, फिन एलेन, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल के इतिहास में अभी तक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों टीमों के बीच इस दौरान कांटे की टक्कर रही है। केकेआर 16 बार जीत दर्ज करने में कामयाब रही है, वहीं आरसीबी ने 14 बार उन्हें धूल चटाई है।

2020 से आरसीबी का केकेआर पर दबदबा रहा है, दोनों टीमों के बीच इस दौरान 6 मैच खेले गए हैं जिसमें 4 बार बैंगलोर ने कोलकाता को धूल चटाई है। इस दौरान फैंस को हर बार रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था।

 

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...