वर्षों से तनाव का माहौल झेल रहे सीरिया में अभी भी लड़ाई और तनाव ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा। सीरिया के Golan गोलन हाइट्स में इज़राइल और इराक की सेनाएं आमने-सामने आ गए। और इस तनाव की वजह सीरिया की गोलन हाइट्स पर ईरान द्वारा इज़राइल के सैन्य ठिकानों पर निशाना बनाना है।
ईरानी सेना ने 20 रॉकेट से Golan पर किया हमला
इजरायली सेना ने दावा करते हुए कहा है कि सीरिया में तैनात ईरानी सेना ने 20 रॉकेट से Golan गोलन में इजरायली सेना पर हमले किये।
हमारी सेना के उपर हमले किये गए और उन्हें गंभीर चोटें आई हैं : प्रवक्ता(इजरायल)
उधर सीरिया की मीडिया ने दावा किया है कि उसकी राजधानी दमिश्क की बाहरी सीमा पर इजरायल ने हवाई हमला किया है जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। इसके अलावा सीरिया ने दो इजरायली मिसाइलों को भी मार गिराने का दावा किया है।
ये भी पढ़ें – Swaraj campaign में छत्तीसगढ़ बना नंबर वन