Breaking News

विधानसभा मामले में इरफान से पूछतांछ

गोरखपुर। विधानसभा में विस्फोटक मिलने के मामले में एटीएस और एसआईओ की टीम ने पिछले दिनों विधानसभा उड़ाने की धमकी देने वाले फरहान से शुक्रवार को देर रात लंबी पूछताछ की उसके पिता को भी हिरासत मे लेकर पूछतांछ की दोनो के साथ पूछतांछ मे कुछ खास हासिल नही हुआ धमकी देने के मामले में फरहान को जेल भेज दिया गया रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के कवलाछापार गांव निवासी फरहान ने छह जुलाई को लखनऊ जोन के एडीजी अभय कुमार प्रसाद को फोन कर विधानसभा उड़ाने की धमकी दी थी सर्विलांस के आधार पर हुई जांच में तरकुलवा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था पूछताछ में पता चला कि उसने शरारतन एैसा किया था विधान सभा मे विस्फोटक मिलने के बाद सुरक्षा एजेसियों और पुलिस अफसरो का ध्यान अचानक फरहान की ओर गया सवाल उठा कि उसकी धमकी और विस्फोटक मिलने का मामला महज संयोग है या साजिश इसी का पता लगाने के लिए शुक्रवार को एटीएस और एसआईओ की टीम ने बिना समय गंवाए फरहान से पूछताछ की उसके पिता से भी पूछताछ की गई सुत्रो के अनुसार दोनो से पूछताछ में कुछ खास नही मिला लेकिन विस्फोटर मिलने के मामले में उसे अभी क्लीन चिट नही दी गई है पूछताछ पुरी हो जाने के कारँ देर रात जेल भेज दिया गया एसपी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि फरहान से आगे भी पूछतांछ हो सकती है संगेत है कि एनआईए की टीम भी जांच करने आने वाली है। फरहान की कुंडली खंगालने में जुटी खुफियां एजेंसिंया-जिले की जांच एजेसिंयां फरहान के परिवार की कुंडली खंगालने में जुट गई है जो जानकारी मिली है उसके अनुसार उसका परिवार संपन्न है पिता वजीर अहमद गांव में अंडा फार्म चलाते है बड़ा भाई मुजाहिद फार्मासिस्ट है और मेडिकल स्टोर चलाता है छोटा भाई अब्दुल वाहिद एमटेक करने के बाद पिता के कारोबार मे मदद करता है।

रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

पासी समाज अपने संघर्षों के लिये हमेशा जाना जायेगा : पंकज सिंह

लखनऊ। पासी समाज अपनी मजबूती के लिये जाना जाता है। अपनी संस्कृति, परंपरा को बचाए ...