Breaking News

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया नार्को-टेरर मॉड्यूल का भांडाफोड़, बड़ी मात्रा में नगदी बरामद

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में पुलिस ने तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस बारे में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी डॉ जीवी सुदीप चक्रवर्ती ने बताया कि यह पाकिस्तान प्रायोजित नार्को-टेरर मॉड्यूल था.

उन्होंने बताया कि इस मॉड्यूल के तीन सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. जो आतंकी संगठन लश्कर के आतंकियों की मदद करते थे. इन सभी से 21 किलो हेरोइन, 1.34 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद हुई है.

आतंकियों के मददगारों से बराम´द मुद्रा में बड़ी मात्रा में 2 हजार और 5 सौ के नोट हैं. एसपी ने बताया कि ये तीनों पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के काफी समय से संपर्क में थे और इनसे पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है.

उन्होंने आगे बताया कि ड्रग के धंधे से आने वाले पैसों का इस्तेमाल ये जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्द बढ़ाने की गतिविधियों के लिये करते थे. इस बीच जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की सीमा से सटे लॉन्चिंग पैड्स में घुसपैठ के लिए तैयार खड़े आतंकियों को भारत मे भेजने के मकसद से पाकिस्तान सीमा पर लगातार युद्धविराम उल्लंघन कर रहा है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

आज का राशिफल: 08 अक्टूबर 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आपका धन कहीं ...