बसपा द्वारा राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार चुन लिया है। वहीं दूसरी तरफ पार्टी ने Jaya को टिकट देते हुए अपने नेता नरेश अग्रवाल का टिकट काट दिया है।
Jaya बनी सपा की राज्यसभा उम्मीदवार
- सूत्रों के मुताबिक,इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी।
- पार्टी की तरफ से जया बच्चन को नामांकन दाखिल करने के लिए सूचित कर दिया गया है।
- वहीं इससे पहले नरेश अग्रवाल का नाम सपा राज्यसभा के लिए चुने जाने का कयास लगाया जा रहा था।
दो बार राज्यसभा में सांसद चुनी गयी
- जया बच्चन समाजवादी पार्टी से लगातार दो बार राज्यसभा में सांसद चुनी जा चुकी हैं।
- 2005 में उस वक्त सदस्यता छोड़नी पड़ी थी, जब उन पर लाभ के पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगा था।
- 2012 में समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर अपने टिकट पर जया बच्चन को राज्यसभा भेजा था।
अमर सिंह ने जया बच्चन को वफादार बताया
जया बच्चन को समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य बनाये जाने पर अमर सिंह ने कहा, ‘जया बच्चन समाजवादी पार्टी के लिए हमेशा ही वफादार रही हैं।’
हालाँकि विवादों से अक्सर रहने वाले नरेश अग्रवाल, रामगोपाल यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं।
ये भी पढ़ें –
https://samarsaleel.com/thoughtful-news/opposition-with-the-coalition-to-stop-the-bjp/