Breaking News

कनिका ने ईशांत संग लिए सात फेरे

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में मीडिया मैनेजर एवं काॅलेज ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के पूर्व एचओडी प्रो श्याम सुंदर भाटिया और यूपी प्रथमा ग्रामीण बैंक की पूर्व सीनियर मैनेजर वंदना भाटिया की सुपुत्री कनिका भाटिया ने ईशांत साहनी के संग वैवाहिक बंधन में बंध गयी हैं।

👉🏼लक्षद्वीप में नए नौसैनिक अड्डे- आईएनएस जटायु से बढ़ेगी सुरक्षा; समुद्री डकैतों पर कसेगी नकेल

उल्लेखनीय है, वर ईशांत साहनी के पिता योगेश कुमार साहनी यूपी प्रथमा ग्रामीण बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक हैं, जबकि माता नूतन साहनी गृहिणी हैं।

कनिका ने ईशांत संग लिए सात फेरे

क्लार्क-इन में आयोजित इस भव्य वैवाहिक समारोह में टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन, यूपी बाल संरक्षण आयोग के पूर्व चेयरमैन डाॅ विशेष गुप्ता, सीनियर एडवोकेट आनन्द मोहन गुप्ता, संजीव राघव, सुनील विश्नोई, समाजसेवी सरदार गुरबिन्दर सिंह, जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन राजेश यादव, उपज के प्रांतीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह, संजय रुस्तगी, तरुण पराशर, कुमार देव, ओपी रोड़ा, सुशील शर्मा,

👉🏼‘राज्य के वित्तीय कुप्रबंधन से देश पर भी असर, केंद्र भी करे चिंता’, केरल से जुड़े मामले पर बोली अदालत

राजीव राघव, यूपी प्रथमा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक जीएस रावत, पूर्व आरएम राजकुमार सिंह, स्वतंत्र सक्सेना, अखिलेश शर्मा, आरएन वर्मा, एपी गुप्ता के संग-संग तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी से आला ऑफिसर्स एवम् शिक्षाविदों अभिषेक कपूर, प्रो मंजुला जैन, प्रो आरके द्विवेदी, प्रो हरबंश दीक्षित, प्रो एसके जैन, प्रो एमपी सिंह, प्रो विपिन जैन, प्रदीप अग्रवाल, विपिन जैन, गौरव अग्रवाल, आशीष जैन, डाॅ ज्योति पुरी, प्रो नवनीत कुमार, प्रो निखिल रस्तोगी, एसके जैन, डाॅ पीएन अरोड़ा, प्रो प्रीथपाल सिंह मटरेजा आदि ने नवदंपत्ति को आशीर्वाद दिया। समारोह में सगे संबंधियों के अलावा पत्रकार, राजनेता, बैंककर्मी आदि की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

About Samar Saleel

Check Also

हिन्दू-मुस्लिम एकता और प्रदेश में अमन शांति की दुआ के साथ संपन्न हुआ रोज़ा इफ्तार, विभिन्न धर्मगुरुओं ने एक साथ बैठकर खोला रोजा

लखनऊ। पाक रमज़ान माह (Holy Month of Ramzan) के खास अवसर पर सभी धर्म सम्प्रदाय ...