Breaking News

केगस फाउंडेशन ने शुरू किया रोटी बैंक

लखनऊ। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में कार्य कर रही केगस फाउंडेशन ने आज एक और कदम बढाते हुये रोटी बैंक की शुरुआत करने का संकल्प लिया। आज यहां जानकीपुरम विस्तार निकट भिठौली क्रान्सिग केगस कार्पोरेट मुख्यालय के समक्ष भण्डारे का आयोजन और भूखों तक भोजन पहुँचा कर रोटी बैंक की शुरुआत की गयी।

इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. सरजीत सिंह डंग, केगस फाउंडेशन के चेयरमैन विकास पाण्डेय, महेश यादव, राम नरेश त्रिपाठी, डा. जानकीशरण, अवनीश, दिनेश सिंह, ओंकार तिवारी, संतोष अवस्थी, ओम प्रकाश कश्यप, राकेश सिंह, विपिन यादव, अनूप, बोनी त्रिपाठी, प्रीति श्रीवास्तव, शशि अवस्थी, संजय शर्मा आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।

फाउंडेशन के चेयरमैन विकास पाण्डेय ने बताया कि शुरू किये गए रोटी बैंक में सहयोग और सुझाव के लिए हेल्प लाईन नम्बर 7388000055 एवं 0522-2771080 जारी किया गया है, ताकि इस बैंक के माध्यम से भूखों तक भोजन सुचारू रूप से पहुँचाया जा सके। विकास पाण्डेय ने बताया कि केगस फाउंडेशन रोटी बैंक की शुरुआत करने से पहले शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...