Breaking News

केंद्रीय विध्यालय के जीव विज्ञान शिक्षक को मिला राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी पुरस्कार

लखनऊ- राजधानी के अलीगंज केंद्रीय विध्यालय के जीव विज्ञान के शिक्षक सुशील कुमार को वर्ष 2016-17 का राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी पुरस्कार से नवाजा  गया । राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्रकाश संसलेषण के क्षेत्र मे प्रमुख शोधकर्ता एलिनाईस विश्वविध्यालय यूनाइटेड स्टेट अमेरिका के प्रोफेसर गोविंद व नार्थ ईस्टर्न विश्वविध्यालय की प्रोफेसर पदमश्री वीणा टंडन व इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नालजी इलाहाबाद मे कार्यरत बायो टेक्नालजी व बायो इन्फॉर्ममेटिक के क्षेत्र की विश्वविख्यात वैज्ञानिक श्रीमती कृष्णा मिश्रा , आनरेरी प्रोफेसर स। बी एम आर संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल संस्थान लखनऊ द्वारा प्रदान किया गया ।

केंद्रीय विध्यालय अलीगंज शाखा की प्राचार्या संगीता यादव ने बताया की राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी 1928 मे रमन प्रभाव की खोज होने की उपलक्ष्क मे पूरे देश के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों मे विज्ञान के प्रति छात्रों की अभिरुचि को बढ़ाने के लिए आयोजित किया जाता है ,

About Samar Saleel

Check Also

शुक्रवार को 1335 ग्राम पंचायतों में किया गया ग्राम चौपालों का आयोजन

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के निर्देशन में ...