Breaking News

केंद्रीय विद्यालय समिति ने टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर निकाली नौकरी, बिना परीक्षा के होगी भर्ती

केंद्रीय विद्यालय समिति ने नई दिल्‍ली में केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों से भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.

स्‍कूलों में विभिन्न स्‍पोर्ट्स के लिए डॉक्‍टर, नर्स, काउंसलर और कोच की भर्ती की जानी है जिसके साथ ही आर्ट्स एंड क्राफ्ट इंस्‍ट्रक्‍टर, स्‍पेशल एजुकेटर, कम्‍प्‍यूटर इंस्‍ट्रक्‍टर और म्‍यूजिक कोच के पदों पर भी उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है. इसके लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्‍यू के माध्‍यम से किया जाएगा.

PRT पदों के लिए 50% नंबरों के साथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट या 50% नंबरों के साथ 12वीं या समकक्ष तथा कम से कम दो साल का बेसिक टीचर्स ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना जरूरी है.

इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित डेट और टाइम पर इंटरव्‍यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं. उन्हें संबंधित स्कूल की वेबसाइट से एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा और इंटरव्‍यू के दिन सभी प्रमाणपत्रों की एक फोटोकॉपी के साथ जमा करना होगा.

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एमडी और सीईओ ए मणिमेखलाई ने भारत सरकार के #SheBuildsBHARAT कार्यक्रम में बैंकिंग उद्योग का किया नेतृत्व

लखनऊ। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली (Vigyan ...