Breaking News

स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए KMCLU ने किया साइकिल यात्रा का आयोजन

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMCLU) में राजभवन के निर्देशानुसार और कुलपति प्रो जेपी पांडे (ViC Pro JP Pandey) के संरक्षण में साइकिल यात्रा (Cycle Yatra) का आयोजन किया गया। साइकिल यात्रा का नेतृत्व डॉ नलिनी मिश्रा (Dr Nalini Mishra), समन्वयक – महिला अध्ययन केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, और डॉ मोहम्मद शारिक (Dr Mohammad Shariq), प्रभारी शारीरिक शिक्षा विभाग एवं संयोजक रोवर्स रेंजर ने किया।

इस साइकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाना था। यात्रा विश्वविद्यालय परिसर से शुरू होकर ग्रीन कॉरिडोर, घंटाघर, कोनेश्वर महादेव मंदिर, काकोरी शहीद स्मारक और अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करती हुई आगे बढ़ी। यात्रा के दौरान समीपवर्ती गांवों में भी रुककर वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें स्वास्थ्य जागरूकता और फिटनेस के बारे में बताया गया। गांवों में भाषण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के चयनित छात्रों ने भाग लिया।

काकोरी शहीद स्मारक में पहुंचने पर पूर्व सांसद कौशल किशोर ने आशीर्वचन देते हुए समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में डॉ सिद्धार्थ सुदीप और डॉ हसन मेहंदी का विशेष योगदान रहा। विश्वविद्यालय के कर्मचारी लाल यादव और आशीष अवस्थी ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। साइकिल यात्रा को प्रतिभागियों ने जोशपूर्ण तरीके से संपन्न किया, जिससे स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण योगदान मिला।

About reporter

Check Also

Yogi Government के आठ साल वाह से आह तक

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने अपने दूसरे कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे ...