Lucknow। 23 मार्च शहीद दिवस (Martyr’s Day) के अवसर पर राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच (Rashtriya Yuva Adhikar Manch) के तत्वाधान में हजरतगंज स्थित काकोरी स्तंभ (Kakori Pillar) पर अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और अशफाकुल्ला को पुष्पांजलि अर्पित किया गया। इस मौके पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर (Shashank Shekhar Singh Pushkar) ने कहा कि युवा पीढ़ी को देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर वीर शहीदों के आदर्शों पर चलने एवं देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
सरकार के तीन साल…सीएम धामी का भव्य रोड शो, फूलों से हुआ स्वागत, की कईं घोषणाएं
इसके बाद यूपी प्रेस क्लब (UP Press Club) में मंच के पदाधिकारियों एवं बुद्धजीवियों की एक मंथन बैठक का भी आयोजन किया गया। बैठक में जन भावनाओं एवं जनसरोकार के गंभीर मुद्दों को उठाने एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एक सजग, जिम्मेदार, सकारात्मक राजनैतिक पार्टी पर जोर देते हुए जनता के समक्ष भय, भूख, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, जातिवाद, अन्याय, शोषण, उत्पीड़न को समाप्त करने के लिए एक मजबूत राजनैतिक विकल्प प्रस्तुत किया जाय, ताकि प्रतिशोध की राजनीति में जनता के बुनियादी मुद्दे गायब न होने पाये।
यूपी प्रेस क्लब में मीडिया से मुखातिब मंच के अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने कहा कि जातिवादी नेता व पार्टियाँ समाज में नफरत पैदा कर रही हैं। तुष्टीकरण की राजनीति में जनता पीस रही है। बेरोजगार के मुद्दे पर सरकार पूर्ण रूप से फेल साबित हो चुकी है।
बेरोजगार युवा नशे एवं अपराध की तरफ बढ़ रहे है। कोई ठोस योजना न होने से कोरोना काल के समय से ही लोग बेरोजगार बैठे है। पुष्कर ने कहा कि आउट सोर्सिंग कम्पनियों व अधिकारियों के सांठ-गांठ तथा टेन्डर प्रकिया से लेकर ईपीएफ, ईएसआई के नाम पर अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की जाँच एपीसी से कराया जाय।
शहीद दिवस के मौके पर मंच की ओर से जनसत्ता पार्टी ऑफ इंडिया (Jansatta Party of India) नामक दल की औपचारिक घोषणा की गयी। शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने कहा कि नवगठित पार्टी अमर शहीदों, महापुरुषों विशेष कर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडक, लोकनायक जय प्रकाश नारायण के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए कार्य करेगी।
पार्टी के मुख्य एजेंडे में समता, समानता व समरसता के सिद्धांत पर बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, जातिवाद, पूँजीवाद व विरासत की राजनीति को समाप्त कर अधिक से अधिक युवाओं को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारेगी। गैर राजनैतिक रूप से मंच के बैनर तले महाविद्यालयों,विश्वविद्यालयों में छात्र हितों की लड़ाई को तेज करेंगे।
इस मौके पर डॉ अवनीश कुमार राय, एड संग्राम सिंह, मनोज सिंह, रमेश सिंह, जोगेंद्र मौर्या, सतीश चौहान, भोले शंकर विश्वकर्मा, शेर बहादुर सोनकर, करन कश्यप, घनश्याम सिंह पूर्व सैनिक, देवी प्रसाद पांडेय, राहुल पांडेय, मो रईस, विजय प्रकाश पांडेय, श्यामसुन्दर गुप्ता, अमित सिंह, अंकित गुप्ता, एड0 पंकज सिंह, मनोज शर्मा, उत्तम जायसवाल, सुमित सैनी, अभिषेक यादव, मोहित यादव, एसके तूफानी, संजय सिंह, डॉ परवेज़ खान, हरेंद्र प्रसाद, रुचि रावत आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
लखनऊ छावनी में आयोजित होगा AMC का तीन दिवसीय 57वां द्विवार्षिक सम्मेलन