Lucknow। नई दिल्ली (New Delhi) में 20 से 22, मार्च तक अयोजित खेलो इंडिया पैरा गेम (Khelo India Para Games) में डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (Dr Shakuntala Mishra National Rehabilitation University) लखनऊ के 4 खिलाड़ियों (4 Players) ने कांस्य पदक (Bronze Medal) प्राप्त किया। कांस्य पदक प्राप्त खिलाड़ियों में हमिद सलमानी, प्रहलाद, संजना कुमारी एवं कुमार सर्वेश के नाम शामिल हैं।
श्रीलंका में भव्यता से मनाया गया ‘ब्लिसफुल बिहार’ दिवस
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह, निदेशक क्रीड़ा एवं योग प्रो पी राजीव नयन, कुलसचिव रोहित सिंह ने विजेता खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षक इरशाद अहमद को बधाई प्रेषित किया है।