Breaking News

Railway announcement : हर जगह एक ही आवाज, जाने कौन है इसके पीछे!

यात्रीगण कृपया ध्यान दें “प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आने वाली गाड़ी प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आएगी”, हर स्टेशन पर रेलवे की घोषणा Railway announcement एक ही आवाज में सुनने को मिलती है। ये सुनने के बाद सभी के मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर ये आवाज किसकी है और हर रेलवे स्टेशन पर एक जैसी ही आवाज क्यों सुनाई पड़ती है।

डेली वेजेज़ पर भर्ती

  • रेलवे स्‍टेशन पर गूंजने वाली इस आवाज के पीछे सरला चौधरी नाम की महिला है।
  • अपने इस एनाउंसमेंट के जर‍िए यह यात्रि‍यों को ध्‍यान द‍िलाती रहती हैं।
  • आज सरला चौधरी रेलवे में एनाउंसमेंट के पद पर नहीं है,लेक‍िन उनकी आवाज अभी भी इसके ल‍िए एक्‍ट‍िव है।
  • सरला चौधरी ने 1982 में रेलवे एनाउंसमेंट के पद अप्‍लाई कि‍या था।
  • टेस्‍ट पास करने के बाद सरला को रेलवे में एनाउंसमेंट पद पर डेली वेजेज़ पर रख ल‍िया गया।
  • 1986 में उनका यह पद स्‍थाई हो गया,इसके ल‍िए उन्‍हें काफी मेहनत करनी पड़ती थी।
  • कंप्यूटर न होने से हर स्‍टेशन पर समय-समय पर पहुंच कर उन्‍हें एनाउंस करना पड़ता था।
  • उस समय एक एनाउंसमेंट को र‍िकॉर्ड करने में 3 से 4 द‍िन लग जाते थे।
  • कई अलग-अलग भाषाओं में यह र‍िकॉर्ड करने पड़ते थे।
  • बाद में रेलवे में तेजी से हुए बदलावों के चलते रेलवे स्टेशन के सारे एनाउंसमेंट संभालने की जि‍म्‍मेदारी ट्रेन मैनेजमेंट सिस्टम को हैंडओवर कर दी गई।

स्टैंड बाय मोड पर सेव

  • सरला की आवाज को स्टैंड बाय मोड पर सेव कर ल‍िया गया।
  • सरला चौधरी इस एनाउंसमेंट का काम छोड़ OHE विभाग में कार्यालय अधीक्षक पद पर तैनात हो गई।
  • लेकिन सरला की यह आवाज ‘यात्रीगण कृपया ध्यान दें’ यात्रि‍यों के कानों में आज भी गूंजती रहती है।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...