Breaking News

जानें क्या है सरकार द्वारा जारी यूनियन बजट ऐप और क्या है इसकी खासियत

वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने शनिवार को हलवा सेरमनी के बाद यूनियन बजट मोबाइल ऐप को 23 जनवरी को लॅान्च किया। दरअसल पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण ये ऐप लॅान्च नही हो पाई थी इसलिए इस साल ये ऐप लॅान्च की गई है और बता दे की इस ऐप में कई ऐसे अन्य फीचर्स है जो इस ऐप को बहुत ही शानदार बनाता है।

साथ-साथ इस ऐप में भाषा विकल्प और शीर्ष सुविधाएं भी आती हैं। इस ऐप के जरिए आम नागरिक व सांसद आसानी से बजट डॅाक्यूमेंट को एक्सेस कर सकते हैं । ये ऐप एंड्रॉयड और आईओस दोनों प्लैट्फॅार्म में उपलब्ध हैं।

भारत सरकार के बजट दस्तावेज़ों को संसद सदस्यों (सांसदों) और आम जनता के लिए एक स्थान पर उपलब्ध कराता है। ऐप संवैधानिक रूप से निर्धारित वार्षिक वित्तीय विवरण (एएफएस), डिमांड्स फॉर ग्रांट्स (डीजी), वित्तीय बिल आदि सहित कुल 14 केंद्रीय बजट दस्तावेजों को डिजिटल मोड और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से देखने की सुविधा प्रदान करेगा। यह पहल एक बटन के क्लिक पर आम जनता सहित विभिन्न हितधारकों को केंद्रीय बजट की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से है।

इस ऐप के माध्यम से लोगों को मिलेगी ये जानकारी

1. वित्त मंत्री का बजट भाषण
2. वार्षिक वित्तीय विवरण (AFS)
3. अनुदान की मांग (डीजी)
4. वित्त विधेयक
5. एफआरबीएम अधिनियम के तहत ई- जनादेश
6. मैक्रो-इकोनॉमिक फ्रेमवर्क स्टेटमेंट
7. मध्यम अवधि की राजकोषीय नीति सह राजकोषीय नीति रणनीति विवरण
8. व्यय बजट
9. रसीद बजट
10. व्यय प्रोफ़ाइल
11. एक नज़र में बजट
12. ज्ञापन वित्त विधेयक में प्रावधान की व्याख्या
13. आउटपुट आउटकम मॉनिटरिंग फ्रेमवर्क
14. 2020 की बजट की प्रमुख विशेषताएं
15. बजट दस्तावेजों की कुंजी

About Ankit Singh

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...