Breaking News

जानें लखनऊ की खराब गेंदबाजी की वजह, चार तेज गेंदबाज चोटिल, NCA से फिटनेस सर्टिफिकेट का कर रहे इंतजार

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में लखनऊ की टीम का आगाज हार के साथ हुआ है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को एक विकेट से हरा दिया। लखनऊ की टीम ने 209 रन बनाए थे और इसके बाद दिल्ली के सात रन पर तीन विकेट भी गिरा दिए थे। हालांकि, गेंदबाजों के पास अनुभव की कमी की वजह से डेथ ओवरों में लखनऊ को खूब मार पड़ी। आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने खूब रन बटोरे और लखनऊ को मैच से दूर कर दिया। लखनऊ की टीम मेगा नीलामी के बेहद संतुलित दिख रही थी और उसके पास भारत के कुछ बेहतरीन पेसर्स की चौकड़ी थी। हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चारों चोटिल हो गए और लखनऊ को अब इसका नुकसान हो रहा है।

अपने डेब्यू अल्बम ‘मुझपे तेरा फितूर’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं एक्ट्रेस रिद्धिमा पाई

जानें लखनऊ की खराब गेंदबाजी की वजह, चार तेज गेंदबाज चोटिल, NCA से फिटनेस सर्टिफिकेट का कर रहे इंतजार

लखनऊ के ये चार गेंदबाज हैं चोटिल

लखनऊ की टीम को आईपीएल के नए सत्र से पहले ही करारा झटका लगा था। टीम के कम से कम चार तेज बाद गेंदबाज आवेश खान, मयंक यादव, मोहसिन खान और आकाशदीप चोटिल हो गए। ये सभी खिलाड़ी फिलहाल एनसीए में हैं और रिहैब में हैं। वे एनसीए से फिट सर्टिफिकेट मिलने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में लखनऊ को सोमवार को अन्य गेंदबाजों के साथ खेलना पड़ा। शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश और एम सिद्धार्थ के साथ टीम को उतरना पड़ा। शार्दुल ने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर लखनऊ की टीम को अच्छी शुरुआत भी दिलाई, लेकिन डेथ ओवरों में उनके वेरिएशन का जादू नहीं चला। प्रिंस के पास तेजी तो दिखी, लेकिन अनुभव की कमी की वजह से वह गलत लाइन पर गेंदबाजी करते रहे।

209 रन का बचाव नहीं कर पाए लखनऊ के गेंदबाज

ये गेंदबाज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सत्र के अपने पहले मैच में अच्छी शुरुआत करने के बावजूद 209 रन के स्कोर का बचाव नहीं कर पाए। इस मैच में ओस ने भी अपनी भूमिका निभाई। क्लूसनर ने मैच के बाद कहा, ‘अभी हमारे पास गेंदबाजी में बहुत अधिक विकल्प नहीं हैं। जब तक हमारे खिलाड़ी चोट से उबरकर वापसी नहीं करते हैं तब तक हमें अपने वैकल्पिक खिलाड़ियों से ही काम चलाना होगा।’

‘बल्लेबाजों को निभानी होगी महत्वपूर्ण भूमिका’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन यही इस खेल की प्रकृति है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में होने वाले अगले मैच में हमारे बल्लेबाजों को इस मैच की तरह महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।’ क्लूसनर ने कहा, ‘हम इसके लिए तैयार हैं लेकिन जैसा मैंने कहा कि इससे कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है। शार्दुल ठाकुर ने पहले ओवर में ही दो विकेट लिए जिससे वास्तव में मुझे काफी खुशी मिली।’

About News Desk (P)

Check Also

उत्तर प्रदेश सरकार का धार्मिक स्थलों के पास अवैध बूचड़खानों और मांस की दुकानों पर चला हंटर

Lucknow,(दया शंकर चौधरी)। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य भर में अवैध बूचड़खानों (Illegal Slaughterhouses) को ...