Breaking News

इस वर्ष संगम पर बने पुल से मंदिर तक पहुंचेंगे श्रद्धालु, आपदा के ग्यारह वर्ष बाद हुआ तैयार

रुद्रप्रयाग। आपदा के ग्यारह वर्ष बाद केदारनाथ मंदिर तक पहुंच के लिए स्थायी पैदल पुल बनकर तैयार (Permanent pedestrian bridge completed) हो गया है और इस वर्ष बाबा केदार (Baba Kedarnath) के भक्त इसी पुल से होकर मंदाकिनी नदी किनारे बने आस्था पथ से मंदिर तक पहुंचेंगे। लोक निर्माण विभाग ने दो वर्ष में 54 मीटर लंबे पैदल पुल का निर्माण किया है।

लोकसभा से वित्त विधेयक 2025 पारित, वित्त मंत्री सीतारमण ने करदाताओं को राहत देने वाला बताया

इस वर्ष संगम पर बने पुल से मंदिर तक पहुंचेंगे श्रद्धालु, आपदा के ग्यारह वर्ष बाद हुआ तैयार

इस पुल के बनने से हेलिपैड से मंदिर तक की दूरी भी कम हो गई है। आगामी 2 मई से केदारनाथ यात्रा शुरू होगी। इस वर्ष पैदल व हेलिकॉप्टर से धाम पहुंचने वाले श्रद्धालु मंदाकिनी व सरस्वती नदी के संगम पर बने 54 मीटर लंबे पुल से होकर मंदाकिनी नदी किनारे निर्मित आस्था पथ के रास्ते लगभग 450 मीटर की दूरी तय कर मंदिर में पहुंचेंगे।

यहां पर बाबा केदार के दर्शन कर श्रद्धालुओं को मंदिर मार्ग से वापस भेजा जाएगा। बीते दो वर्षों तक श्रद्धालु हेलिपैड से सरस्वती नदी किनारे बने आस्था पथ से होकर भैरवनाथ जाने वाले पुल से मंदिर तक पहुंच रहे थे।इस दौरान उन्हें लगभग 800 मीटर की दूरी तय करनी  पड़ रही थी। लेकिन, अब संगम पर बने पुल से यह दूरी 500 मीटर रह गई है।

About News Desk (P)

Check Also

एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी हैकथॉन में देश के कोने-कोने से 7000 से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल हुए

एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी (MIT World Peace University) की ओर से तीन दिनों के हैकथॉन ...