Breaking News

जल संरक्षण से ही बच सकता है जीवन

रायबरेली। शुक्रवार को सरेनी के इब्राहिमपुर पंचायत भवन में एक दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण ग्राम प्रधान श्यामदुलारी की अध्यक्षता में कराया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी प्रतिनिधि विष्णु प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान देवपुर, उदित नारायण दीक्षित (सीबीआई ऑफिसर) रहे।

उधर देवपुर के पंचायत भवन में भी एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ। महिला समूह अध्यक्ष माधुरी, सीमा व कृष्ण कुमार शुक्ला, मनोज त्रिपाठी सहित करीब दो सौ किसानों ने प्रतिभाग किया। प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना की विस्तृत जानकारी कृषि विशेषज्ञों डा प्रशांत उपाध्याय व अजय तिवारी ने योजना की बारीकियों के बारे में बताया।

पहले फिल्टर के रूप में ऑनलाइन सीईई के साथ भारतीय सेना की भर्ती में बदलाव

प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूहों, एफपीओ बनाने के लिए, जल संरक्षण करके ही जीवन को बचाया जा सकता है। किसानों महिलाओं को हर सहयोग की बात कही गई, परियोजना प्रभारी लाल चंद्र साहू, राजेश यादव, धीरज यादव विभागीय कर्मचारी के रूप में उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...