लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो बोनो क्लब, विधि संकाय (Bono Club, Faculty of Law) द्वारा आयोजित प्रथम डॉ शंकर दयाल शर्मा प्रो बोनो कॉन्क्लेव (Dr Shankar Dayal Sharma Pro Bono Conclave) का पोस्टर (Poster) शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय द्वारा (VC Pro Alok Kumar Rai) विमोचन (Release) किया गया। यह कॉन्क्लेव आगामी 3 मई को आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर नव परिसर के निदेशक प्रो आरके सिंह, विधि संकाय के अध्यक्ष एवं डीन प्रो बीडी सिंह, प्रो बोनो क्लब के संकाय प्रभारी डॉ आलोक कुमार यादव, अतिरिक्त डीएसडब्ल्यू डॉ अभिषेक तिवारी सहायक संकाय प्रभारी डॉ सुधीर कुमार वर्मा , डॉ अर्चना सिंह तथा प्रो बोनो क्लब के वरिष्ठ सहयोगी उपस्थित रहे।
प्रथम डॉ शंकर दयाल शर्मा प्रो बोनो कॉन्क्लेव के अंतर्गत तीन प्रमुख प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी-
1. प्रो बोनो क्रॉनिकल्स: इसमें प्रतिभागी प्रो बोनो कानूनी सेवाओं के क्षेत्र में अपने अनुभव साझा करेंगे और सामाजिक न्याय से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों पर प्रकाश डालेंगे।
2. पॉलिसी अल्केमी: इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी नीति निर्माण से संबंधित विचार-विमर्श करेंगे और प्रभावी नीति सुधार के लिए सुझाव प्रस्तुत करेंगे।
3. रिफ्रेमर्स असेंबली: यह एक संवादात्मक मंच होगा, जहाँ प्रतिभागी सामाजिक एवं कानूनी मुद्दों के समाधान हेतु नवीन दृष्टिकोण और रणनीतियाँ विकसित करेंगे।
इस अवसर पर कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रो बोनो क्लब का यह प्रयास न केवल विधि के विद्यार्थियों को सामाजिक सेवा के प्रति प्रेरित करेगा, बल्कि उन्हें व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान करेगा।
प्रो बीडी सिंह ने विधि संकाय द्वारा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह कॉन्क्लेव छात्रों को न्यायिक प्रणाली में अपनी भूमिका को बेहतर ढंग से समझने में सहायता करेगा।
डॉ आलोक कुमार यादव ने कॉन्क्लेव के उद्देश्यों और कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि यह आयोजन कानूनी सेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करेगा।
डॉ सुधीर कुमार वर्मा ने इस कार्यक्रम को विधि संकाय के छात्रों के लिए एक अनूठा अवसर बताया, जिसमें वे कानूनी सेवा के क्षेत्र में अपने विचार और कौशल विकसित कर सकते हैं।