Breaking News

रेस्तरां स्टाइल में बनाएं मिक्स वेज रायता, पढ़े पूरी रेसिपी

रायता कई चीजों से बनाया जा सकता है, जैसे खीरे, बूंदी, आलू, घिया वगैराह। लेकिन रेस्तरां में मिलने वाला मिक्स वेज रायता कमाल होता है। इसे घर पर बनाने वालों की शिकायत रहती है कि आखिर इसमें वो रेस्तरां वाला स्वाद क्यों नहीं आता?

वैसे तो रेस्तरां में मिलने वाला मिक्स वेज रायता बनाना काफी ज्यादा आसान है, लेकिन अच्छे स्वाद के लिए इसे सही तरह से बनाना बेहद जरूरी है। गर्मियों के मौसम में रायते को डायट में शामिल किया जा सकता है। इसे खाने पर पेट ठंडा रहता है। यहां जानिए रेस्तरां स्टाइल रायता बनाने की रेसिपी-

कैसे बनाएं

रायता बनाने के लिए सबसे पहले सभी सब्जियों को अच्छे से धोए और फिर इन बिल्कुल बारीक काट लें। अगर ये ज्यादा बड़े आकार में होंगे तो स्वाद और रंगत बिगड़ जाएगा। ध्यान रखें तीनों को एक शेप में काटना है। जब सब्जियां कट जाएं तो फिर दही को एक बर्तन में निकाले और हैंड ब्लेंडर या रई की मदद से इसे फेंट लें। इस समय पर दही में थोड़ी सी शक्कर भी मिला सकते हैं।

ऐसा करने पर दही का स्वाद अच्छा आएगा। फेंटने के बाद इसमें सभी सब्जियां डाल कर मिलाएं। फिर नमक और मसाले डालें। हरा धनिया से गार्निश करें और सर्व करें। वैसे तो रायता बनाने के लिए दही में पानी मिलाया जाता है। लेकिन रेस्तरां स्टाइल रायता गाढ़ा होता है इसलिए जरूरत होने पर इसमें पानी मिलाएं वर्ना स्किप कर सकते हैं।

रायता बनाने के लिए चाहिए…

2-3 कप गाढ़ा दही
1 मीडियम टमाटर
1 मीडियम खीरा
1 मीडियम प्याज
2 बड़े चम्मच बारीक कटी हुई धनिया पत्ती
2 हरी मिर्च
नमक स्वाद अनुसार
1/2 छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर
1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच चाट मसाला
शक्कर

About News Room lko

Check Also

हर साल 5-6 लाख लोगों की मलेरिया से हो जाती है मौत, क्या इससे बचाव के लिए है कोई वैक्सीन?

मच्छरजनित तमाम प्रकार के रोगों का वैश्विक जोखिम देखा जाता रहा है, मलेरिया इसी तरह ...