Breaking News

मनारा चोपड़ा ने विमान पर न चढ़ने देने का लगाया आरोप, सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल

बिग बॉस 17 की नजर आ चुकीं मनारा चोपड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनका एक एयरलाइन के साथ हुआ विवाद है। मनारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई वीडियो साझा किए, जिसमें वह एक एयरलाइन पर भड़कती नजर आईं। उन्होंने दावा किया कि एयरलाइन ने उन्हें फ्लाइट में चढ़ने नहीं दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लेकिन इसके बाद मनारा को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा।

मनारा चोपड़ा ने किया ये दावा
मनारा ने में कहा कि वह समय पर मुंबई एयरपोर्ट पहुंची थीं, लेकिन फिर भी उन्हें जयपुर जाने वाली फ्लाइट में नहीं चढ़ने दिया गया। वीडियो में वह परेशान दिख रही हैं और एयरलाइन स्टाफ से बहस करती नजर आ रही हैं। मनारा का कहना था कि फ्लाइट उनके सामने खड़ी थी, लेकिन स्टाफ ने उनकी एक नहीं सुनी। इस दौरान एक दूसरी पैसेंजर ने मनारा का साथ दिया और स्टाफ पर गुस्सा निकाला। दूसरी यात्री ने कहा, “मनारा एक सेलिब्रिटी हैं, वह देश की सेवा कर रही हैं। आपको उनकी मदद करनी चाहिए थी।” मनारा ने यह पूरा वाकया अपने फोन में रिकॉर्ड किया और इंस्टाग्राम पर डाल दिया।

लोगों ने कर दिया ट्रोल
हालांकि, यह वीडियो रेडिट पर वायरल होने के बाद मनारा को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके व्यवहार को गलत बताया। एक यूजर ने रेडिट पर लिखा, “यशराज मुखाटे से रिक्वेस्ट है कि इस पर एक और धमाकेदार गाना बना दें।” एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा, “लोग मनारा पर कैसे हंस सकते हैं? वह तो देश की सेवा कर रही हैं- ये तो पूरा ड्रामा है।” एक और यूजर ने लिखा, “कोई महापुरुष बताएगा कि ये बड़ी सेलिब्रिटी, जो देश की सेवा कर रही हैं, कौन सी फिल्म में थीं? मैंने तो इनका नाम पहले कभी नहीं सुना।”

गायकी में हाथ आजमा रहीं मनारा
यह पहली बार नहीं है जब मनारा को फ्लाइट के दौरान परेशानी हुई हो। इससे पहले भी वे कई बार एयरलाइंस के साथ अपने बुरे अनुभव शेयर कर चुकी हैं। विवादों के बीच मनारा ने हाल ही में अपने करियर में एक नया कदम उठाया है। प्रियंका चोपड़ा की कजिन मनारा ने सिंगिंग में डेब्यू किया है। उन्होंने 1960 की फिल्म ‘दिल अपना और प्रीत पराई’ के मशहूर गाने ‘अजीब दास्तां’ को अपनी आवाज दी है। यह गाना मूल रूप से लता मंगेशकर ने गाया था। मनारा के इस गाने पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

About News Desk (P)

Check Also

सुशांत सिंह राजपूत केस से मिली राहत, लेकिन रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें अभी भी बरकरार

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती बीते दिनों अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस को ...