• महापौर संयुक्ता भाटिया ने ‘शियाड स्पोर्ट्स फेस्ट’ के समापन समारोह में प्रतियोगियों का किया सम्मान, विजेता छात्रों को किया सम्मानित
लखनऊ। शिया पीजी कालेज, लखनऊ में शियाड स्पोर्ट्स फेस्ट-2023 का शुभारम्भ 05 जनवरी, 2023 को दानिश आज़ाद अंसारी, मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया गया था। तीन दिवसीय ‘शियाड स्पोर्ट्स फेस्ट’ प्रतियोगिता के समापन पर लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया के साथ-साथ एसीपी बाज़ार ख़ाला सुनील कुमार ने शिरकत कर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत कर उनकी हौसला अफजाई की। मेयर ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबंद्ध है जिसके अन्तर्गत खेलो इण्डिया अभियान चलाया जा रहा है।
महापौर ने कहा कि महाविद्यालय में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में प्रतियोगियों की प्रतिभा निखर कर सामने आती है। जिससे उनकी राज्य स्तर पर खेलों में जाने की राह आसान होती है। उन्होंने विशेष रूप से अवगत कराया कि खेलों में प्रतिभाग करने से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है।
मीजिल्स-रूबेला उन्मूलन व विटामिन-ए संपूरण की बनाई रणनीति
निदेशक, खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा, डॉ कुँवर जय सिंह ने बताया कि पहले दिन आयोजित हुए खेलों में बालक वर्ग के अन्तर्गत क्रिकेट, कैरम एवं टेबल टेनिस का आयोजन किया गया। दूसरे दिन डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, हाई जम्प, शॉट पट एवं लाँग जम्प, बैडमिण्टन एवं टग ऑफ वार का आयोजन किया गया। अंतिम दिन आयोजित हुए कार्यक्रमों में बालिका वर्ग के अन्तर्गत कैरम डबल्स् में सैय्यदा बानो एवं आफरा अफज़ल की टीम विजयी रही।
टेबिल टेनिस में कशफ़ ख़ान ने तैय्यबा बानो को हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं कैरम (सिंगल) में तैय्यबा बानो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन सिंगल में तैय्यबा सिद्दीकी ने रोचक मुकाबले में आयशा अजीज को हरा जीत दर्ज की। वहीं डबल्स के मुकाबले में मरियम फातिमा और तैय्यबा बानो की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग के अन्तर्गत हुई फुटबाल प्रतियोगिता में शिया ब्लैक ने शिया व्हाइट, कबड्डी में शिया ब्लैक ने शिया रेड पर एवं बास्केट बॉल में शिया रेड ने शिया ब्लैक पर जीत दर्ज की।
इस मौके पर सेक्रेटरी मजलिसे उलेमा मौलाना यासूब अब्बास, बोर्ड के सदस्य डॉ सरवत़ तक़ी, फरजान ऱिजवी, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एस शबीहे रज़ा बाक़री, वित्त अधिकारी डॉ एमएम एज़ाज अब्बास, आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ एमएम अबु तैय्यब, प्रो एमके शुक्ला, प्रो बीबी श्रीवास्तव, प्रो शबी रज़ा, प्रो जमाल हैदर जैदी, प्रो समीना शफीक, प्रो मेंहदी अब्बास, प्रो अंजुम अबरार, प्रो शाद हुसैन, डॉ तनवीर हसन, डॉ नूरीन जै़दी, डॉ मेनका गिरि, डॉ रज़ा शब्बीर, डॉ अरमान तकवी, डॉ अमित राय, डॉ मुनेन्द्र सिंह, डॉ मोहम्मद अली, डॉ अर्चना सिंह, डॉ सै. अली मेंहदी एवं रॉबिन वर्मा सहित शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।
9 जनवरी से मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान, शून्य से पाँच साल तक के बच्चों के लिए चलेगा अभियान