बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद में प्रत्येक बच्चे और गर्भवती महिलाओं को नियमानुसार शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए। उन्होने नियमानुसार माइक्रोप्लान बनाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने पर विशेष ध्यान देने के लिये निर्देशित किया।
- Published by- @MrAnshulGaurav, Written by- Mayank Sharma
- Saturday, 05 Febraury, 2022
फ़िरोज़ाबाद। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में शनिवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति और जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में 07 मार्च से 15 मार्च तक होने वाले सघन मिशन इन्द्रधनुष (IMI 4.0) के तहत जनपद में 02 वर्ष तक के 14282 बच्चों, 5252 गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के सम्बन्ध में कार्य-योजना पर समीक्षा बैठक की गयी।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2022/03/424.jpg)
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद में प्रत्येक बच्चे और गर्भवती महिलाओं को नियमानुसार शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए। उन्होंने 20 मार्च से होने वाले पल्स पोलियो अभियान के तहत, 05 वर्ष तक के आयुवर्ग के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिये निर्देशित किया। उन्होने नियमानुसार माइक्रोप्लान बनाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने पर विशेष ध्यान देने के लिये निर्देशित किया।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2022/03/423.jpg)
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 दिनेश कुमार प्रेमी, नोडल अधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी फिरोजाबाद, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकरी, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जनपद फिरोजाबाद एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।