Breaking News

‘मोदी-ट्रंप के रिश्ते, भारत-अमेरिका के रिश्तों के लिए अहम’, बोले यूएस के दिग्गज कारोबारी डेविड स्मिथ

अमेरिका के प्रमुख ब्रॉडकास्ट ग्रुप सिनक्लेयर के कार्यकारी अध्यक्ष डेविड स्मिथ ने भारत-अमेरिका के मजबूत होते रिश्तों पर बात की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के साझा हित और साझा मूल्य हैं और पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच की आपसी समझ, दोनों देशों के रिश्तों के लिए बेहद जरूरी है।

भारत-अमेरिका के रिश्ते खास
डेविड स्मिथ ने कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध भी गहरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बदलते भूराजनैतिक परिदृश्य में दोनों देशों की साझेदारी बेहद अहम होगी। दोनों देशों की जनता की धारणा को आकार देने में दोनों देशों के मीडिया की भूमिका भी अहम है। दोनों देश दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं। आर्थिक वृद्धि, सुरक्षा, तकनीक और कानून आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को कायम रखने में भारत-अमेरिका की साझेदारी खास है।

‘पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के आपसी रिश्ते अहम’
डेविड स्मिथ ने भारत और अमेरिका के शीर्ष नेताओं की आपसी समझ, दोनों देशों के मजबूत रिश्तों के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि मजबूत नेताओं का आपस में मिलना और बात करना व्यापार सुनिश्चित करने, निवेश और लोगों के लोगों से संबंध बेहतर करता है। उन्होंने कहा कि जब नेता एक दूसरे का समर्थन करते हैं तो इससे एक विश्वास पैदा होता है और इसका असर समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचता है। इससे द्विपक्षीय साझेदारी अच्छी होती है। डेविड स्मिथ ने कहा कि पीएम मोदी का आगामी अमेरिका दौरा दोनों देशों के साझेदारी को मजबूत करेगा।

About News Desk (P)

Check Also

लंदन स्टेशन पर “बंगाली भाषा” को लेकर विवाद, ब्रिटिश सांसद हुए नाराज, मस्क ने जताया समर्थन

लंदन: लंदन के रेलवे स्टेशन पर बंगाली भाषा को लेकर बवाल मचा है। यह मामला अब ...