Breaking News

त्योहारी सीजन में दिल्ली-आजमगढ़-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 22 अक्टूबर को

लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहार में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 04096/04095 नई दिल्ली-आजमगढ़-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 22 अक्टूबर को नई दिल्ली एवं आजमगढ़ से 01 फेरे के लिए किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

नई दिल्ली-आजमगढ़ पूजा विशेष गाड़ी 22 अक्टूबर को नई दिल्ली से 00.05 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 03.50 बजे, बरेली से 05.50 बजे, लखनऊ से 11.25 बजे, अयोध्या कैंट से 14.55 बजे, अयोध्या से 15.22 बजे, अकबरपुर से 16.12 बजे तथा शाहगंज से 17.10 बजे छूटकर आजमगढ़ 18.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा 04095 आजमगढ़-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी 22 अक्टूबर, को आजमगढ़ से 21.00 बजे प्रस्थान कर शाहगंज से 22.15 बजे, अकबरपुर से 23.17 बजे, दूसरे दिन अयोध्या से 00.22 बजे, अयोध्या कैंट से 00.55 बजे, लखनऊ से 04.10 बजे, बरेली से 07.32 बजे तथा मुरादाबाद से 09.05 बजे छूटकर नई दिल्ली 12.15 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 16, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर. के 02 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेगे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...