Breaking News

बाजार में मामूली तेजी से मुकेश अंबानी की संपत्ति में एक दिन में 22 हजार करोड़ का उछाल, बने दुनिया के 10वें सबसे अमीर

इस सप्ताह शेयर बाजार शुरुआती चार दिन गिरावट के साथ बंद हुआ लेकिन आखिरी कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 641 अंकों की भारी तेजी दर्ज की गई. इस तेजी के कारण आखिरी दिन निवेशकों की संपत्ति में कुल 2.32 लाख करोड़ रुपए का उछाल आया. बाजार में आई इस तेजी के कारण मुकेश अंबानी की संपत्ति में एक दिन में 3.03 बिलियन डॉलर (करीब 22 हजार करोड़ रुपए) का उछाल आया है. वे इस समय दुनिया के दसवें सबसे अमीर शख्स हैं.

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 81 अरब डॉलर है. इस साल अब तक उनकी संपत्ति में 4.32 डॉलर का उछाल आया है. अभी 181 अरब डॉलर के साथ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे रईस शख्स हैं. 170 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ एलन मस्क दूसरे सबसे अमीर हैं. 138 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स तीसरे सबसे धनी हैं. चाइनीज बिलिनेयर Zhong Shanshan 66.8 अरब डॉलर के साथ 14वें सबसे अमीर हैं. 50.1 अरब डॉलर की सपंत्ति के साथ गौतम अडाणी 25वें नंबर पर हैं.

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 934 अंकों की गिरावट

भले ही आखिरी दिन शेयर बाजार में तेजी आई हो, लेकिन साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 934 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. इसके कारण निवेशकों की संपत्ति में भारी गिरावट आई है. पिछले सप्ताह BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 207.89 लाख करोड़ रुपए था जो घटकर 203.44 लाख करोड़ रुपए पर आ गई. इस तरह निवेशकों के 4.45 लाख करोड़ रुपए डूब गए.

रिलायंस का मार्केट कैप 13.41 लाख करोड़

रिलायंस के शेयर के प्रदर्शन पर गौर करें तो सप्ताह के आखिरी दिन उसका मार्केट कैप 13 लाख 41 हजार 869 करोड़ रुपए पर बंद हुआ. सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर में 3.63 फीसदी की तेजी (करीब 73 रुपए) आई और यह 2082 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ. 9 मार्च से लगातार इसके शेयर का भाव गिर रहा था. आखिरी दिन तेजी के बावजूद साप्ताहिक आधार पर इसमें 2.60 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. महीनवारी आधार पर इसके शेयर में 0.18 फीसदी की गिरावट रही है.

About Ankit Singh

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...