Breaking News

भारत के इस पड़ोसी देश में धरती कांपी, जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए

Nepal Earthquake: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। शुक्रवार तड़के नेपाल में दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। एक भूकंप राजधानी काठमांडू के पास तो दूसरा बिहार बॉर्डर के पास आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता क्रमश: 6.1 और 5.5 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल में था और यह तड़के ढाई बजे के करीब आया। भूकंप के झटके भारत के कुछ इलाकों तक महसूस किए गए हैं।

 

नेपाल में था केंद्र

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल ही था। भूकंप के पहले झटके नेपाल के बागमती प्रांत में देर रात 2.36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल, किसी तरह नुकसान की खबर नहीं है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने बताया कि भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर (6.21 मील) थी।

महाकुंभ खत्म होते ही बदला मोनालिसा का रंग-रूप? नई तस्वीरों में लोग नहीं पहचान पाए

6.1 मापी गई तीव्रता

नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर के मुताबिक,  नेपाल में दूसरा झटका 2 बजकर 51 मिनट पर भी भूकंप आया। काठमांडू से 65 किलोमीटर पूर्व सिंधुपालचौक जिले में कोदारी हाईवे पर सुबह 2:51 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई। काठमांडू घाटी और उसके आसपास के इलाकों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए।

यह भी जानें

    • 0 से 1.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर सिर्फ सिस्मोग्राफ से ही पता चलता है।

 

    • 2 से 2.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है।

 

    • 3 से 3.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए, ऐसा असर होता है।

 

    • 4 से 4.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर खिड़कियां टूट सकती हैं। दीवारों पर टंगी फ्रेम गिर सकती हैं।

 

    • 5 से 5.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर फर्नीचर हिल सकता है।

 

    • 6 से 6.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतों की नींव दरक सकती है। ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है।

 

    • 7 से 7.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतें गिर जाती हैं। जमीन के अंदर पाइप फट जाते हैं।

 

    • 8 से 8.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतों सहित बड़े पुल भी गिर जाते हैं।

 

    • 9 और उससे ज्यादा रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर पूरी तबाही। कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे धरती लहराते हुए दिखेगी। समंदर नजदीक हो तो सुनामी। भूकंप में रिक्टर पैमाने का हर स्केल पिछले स्केल के मुकाबले 10 गुना ज्यादा ताकतवर होता है।

About reporter

Check Also

अमेरिका ने चीन को रूस से दूर करने के लिए खेला “ट्रंप कार्ड”, भड़का बीजिंग

बीजिंग: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूसी समकक्ष व्लादिमिर पुतिन के साथ लगातार दोस्ती को गहरा ...