Breaking News

ढाबा एण्ड फैमिली रेस्टोरेंट्स के संचालक की हत्या का पर्दाफाश, हत्यारा नौकर गिरफ्तार

चन्दौली। विगद दिनों पूर्व थाना अलीनगर क्षेत्र के ग्राम चन्द्रखा एनएच 2 स्थित मां कालिका ढाबा एण्ड फैमिली रेस्टोरन्ट के संचालक विनीत सिंह पुत्र स्व. राजेश्वर सिंह निवासी मूलपता भोजापुर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली हाल पता गायत्री नगर कालोनी थाना लंका जनपद वाराणसी की उन्हीं के ढाबे पर हत्या कर दिये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी।

जिस सम्बन्ध में मृतक की पत्नी श्रीमती अंशू सिंह के द्वारा प्रेषित प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 300/21 धारा 302 भादवि का अभियोग विरूद्ध अज्ञात पंजीकृत किया गया था। अभियोग के अनावरण व घटना में शामिल वास्तविक अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अंकुर अग्रवाल पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चिरंजीव मुखर्जी अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर अनिल राय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना अलीनगर स्वाट टीम व सर्विलांस टीम चन्दौली की कुल दो टीमें लगायी गयी थीं।

जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना अलीनगर की पुलिस टीम तथा निरीक्षक राजीव सिंह स्वाट टीम प्रभारी व उ.नि. शैलेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम के नेतृत्व में स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा सतत धरातलीय व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन किया जा रहा था।

मुखबिर की सूचना पर घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल वास्तविक अभियुक्त 1 दिनेश राजभर उर्फ डब्बू उर्फ राजू पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम नारायणपुर थाना सैय्यदराजा जनपद चन्दौली को चन्द्रखा अण्डर पास सर्विस लेन थाना अलीनगर जनपद चन्दौली से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर मृतक ढाबा मालिक विनीत सिंह के गले की सोने की चेन जो कि अभियुक्त द्वारा हत्या करने के उपरान्त ले लिया गया था, के तीन टुकड़े तथा अभियुक्त का रक्त लगा हुआ शर्ट जो कि उसके द्वारा घटना के समय पहना गया था मां कालिका ढाबा एण्ड फैमिली रेस्टोरेन्ट के पिछले गेट के पास रखे बालू की बोरियों में से एक बोरी में से बरामद किया गया है। पकड़े गए अभियुक्त पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।

रिपोर्ट-श्रीकान्त सागर

About reporter

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...