मौन का संगीत January 5, 2021 मौन का संगीत अब किसी के दिल में बस कर फिर कहीं जाना ना हो। जिंदगी की धूप छांव चाहे तीखी हों हवाएं साथ चलते ही रहें कोई अनजाना ना हो।। धड़कनों का राग अपना मौन का संगीत कितना चल रही है गीत लहरी राग बेगाना ना हो।। फिर कहीं जाना ना हो।। ©️®️डॉ. दिलीप अग्निहोत्री Silent music मौन का संगीत 2021-01-05 +Samar Saleel