कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में आयोजित एक जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि आवारा जानवरों के लिए नंदीगृह बनाये जायेंगे। सरकार इनका खर्च उठाएगी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में पहली बार 86 लाख किसानों का ऋण माफ किया। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर किसानों का अपमान नहीं होने दिया जाएगा।किसानों की आय दोगुनी की जाएगी। प्रदेश के विकास के लिए उद्वोगपतियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। सीएम ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की सरकार में सिर्फ 5 लाख एमटी गेहूं की खरीद की जाती थी। भाजपा सरकार में 37 लाख एमटी गेहूं खरीदा गया है। पिछली सरकार ने सिर्फ खुद का विकास किया है।केवल 5 जिलों में ही विकास दिखता था। अब पूरे प्रदेश में विकास दिखेगा। इससे पहले बिजली व्यवस्थ भी सिर्फ इटावा, मैनपुरी और रामपुर को ही दी जाती थी। अब बिजली पूरे प्रदेश को मिलेगी। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा। सीएम ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पार्टी होने के बजाय कुनबा है, जो अपने परिवार, रिश्तेदार के साथ अपनों के विकास तक ही सीमित रही। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में परिवारवाद जैसा कुछ भी नहीं है। वहीं अब यूपी सरकार सबको साथ लेकर चलेगी। इसमें गरीब और अमीर का भेदभाव नहीं होने दिया जायेगा। सरकार अब गरीब कन्याओं की शादी कराएगी। जिसमें सांसद, मंत्री व विधायक सभी कन्यादान करेंगे।
Tags 37 lakh MT wheat 5 lakh MT wheat 86 lakh farmers Ban Nangandi BJP government cm yogi debt waivers development in Etawah development of the poor double income of farmers family for cows industrialists Insult kanpur Kunba Mainpuri Rampur marriage minister MLA MP poor girls relatives samajwadi party Shoot at SP Sikandar assembly themselves Development of only 5 districts UP
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...