Breaking News

अयोध्या के बैसिंह गौशाला में बनेगा नंदीशाला व कामधेनुशाला, नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने किया वर्चुअली शिलान्यास

अयोध्या। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने मुख्यमंत्री सृजन योजना एवं बैसिंह गौशाला में नन्दीशाला एवं कामधेनुशाला के निर्माण कार्यो लगभग बाइस करोड़ की परियोजनाओं का वर्चुअली शिलान्यास किया। जिसका नगर निगम के तिलक हॉल में सजीव प्रसारण किया गया। स्थानीय कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह जी एवं महापौर गिरीश पति त्रिपाठी उपस्थिति रहे।

अयोध्या के बैसिंह गौशाला में बनेगा नंदीशाला व कामधेनुशाला, नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने किया वर्चुअली शिलान्यास

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत सीमा विस्तार में सम्मिलित किये गये वार्डो के 31 मार्गो के सुदृढीकरण कार्य की लागत ₹1852.00 लाख एवं बैसिंह गौशाला में नन्दीशाला एवं कामधेनुशाला के निर्माण की लागत ₹329.80 लाख की शिलान्यास की योजनाएं सम्मिलित है।

👉श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए विशेष प्रयास किया जायेगा: नगर आयुक्त

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में है। यहां का विकास विश्वस्तरीय नगरी के रूप में किया जा रहा है। रामनगरी बदलते स्वरूप में विश्व के सामने है।

अयोध्या के बैसिंह गौशाला में बनेगा नंदीशाला व कामधेनुशाला, नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने किया वर्चुअली शिलान्यास

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा गया कि नगर निगम अयोध्या सीएम योगी आदित्यनाथ तथा नगर विकास मंत्री के मार्गदर्शन में विकास के पथ पर अग्रसर है। अयोध्या धाम को धार्मिक नगरी के गरिमा के अनुरूप विकसित करने का अभियान सतत चलता रहेगा।

👉राम भक्तों में रामलला के दर्शन के लिए गजब का उत्साह है: जनरल वीके सिंह

अयोध्या के बैसिंह गौशाला में बनेगा नंदीशाला व कामधेनुशाला, नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने किया वर्चुअली शिलान्यास

इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय, वागीश कुमार शुक्ला, अनिल कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त गुरू प्रसाद पाण्डेय, मुख्य अभियन्ता राजवीर सिंह, नगर निगम के पार्षद व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

👉आस्था स्पेशल ट्रेनों से अयोध्या पहुंचे रामभक्त, रामलला का करेंगे दर्शन

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

दो-दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेन्स सीएमएस में प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के तत्वावधान में दो दिवसीय मॉडल युनाइटेड नेशन्स ...