Breaking News

नवाब मलिक ने यूपी चुनाव 2022 से पहले भाजपा का मुकाबला करने के लिए पार्टियों को दिया ये ख़ास मंत्र

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक का कहना है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा का मुकाबला करने के लिए अन्य पार्टियों को एक होना चाहिए।

गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर नवाब मलिक ने बताया कि राकांपा सभी विपक्षी पार्टियों और कांग्रेस को एक करने के लिए बातचीत कर रही है। हालांकि, अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

मलिक ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में हमें उस पार्टी का समर्थन करना चाहिए जो पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है। कहा कि गैर भाजपा दलों के बीच मतों का कोई बंटवारा नहीं होना चाहिए।

गोवा विधानसभा चुनाव के बारे में नवाब मलिक ने कहा कि कांग्रेस वहां पर बड़ी पार्टी है। ऐसे में कांग्रेस को सभी पार्टियों को एकजुट करने की पहल करनी चाहिए। कांग्रसे की जिम्मेदारी है कि वह सभी को साथ लेकर चले। कहा कि कांग्रेस के निर्णय के बाद ही हमारी स्थिति तय होगी।

About News Room lko

Check Also

देश की जनता इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों पर विश्वास जता रही है- लोकदल

लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने एक चुनावी जनसभा में कहा है ...