कोरोना महामारी से प्रभावित साल 2020 के दौरान अपराध के मामलों में 2019 की तुलना में 28 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, साल 2020 में कुल 66 लाख 1 हजार 285 अपराध के मामले दर्ज किए गए.
अपहरण के मामलों में 2019 की तुलना में 2020 में 19 फीसदी की कमी आई है. 2020 में अपहरण के 84,805 मामले दर्ज किए गए जबकि 2019 में 1,05,036 मामले दर्ज किए गए थे.
पिछले साल जिन लोगों की हत्या की गई थी उनमें से 38.5 फीसदी 30-45 उम्र के थे जबकि 35.9 फीसदी 18-30 उम्र के थे. आंकड़े बताते हैं कि कत्ल किए गए लोगों में 16.4 फीसदी 45-60 साल की आयु वर्ग के थे और चार फीसदी 60 साल से अधिक उम्र के थे जबकि शेष नाबालिग थे.
पूरे देश में 2020 में बलात्कार के रोजाना करीब 77 मामले दर्ज किए गए. पिछले साल दुष्कर्म के कुल 28,046 मामले दर्ज किए गए. देश में ऐसे सबसे अधिक मामले राजस्थान में और दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए.