Breaking News

एनसीवीटी पाठ्यक्रम आधारित व्यवसायों की परीक्षा 13 से 17 तक होंगी आयोजित

लखनऊ। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के विशेष सचिव हरिकेश चौरसिया ने बताया कि निदेशक प्रशिक्षण महानिदेशालय, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के  निर्देशानुसार प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों तथा सम्बन्धन प्राप्त निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की प्रयोगात्मक तथा प्राविधिक कला विषयों की अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा, दिसम्बर-2021 (ANNUAL SYSTEM/DUAL SYSTEM OF TRAINNING) की परीक्षायें राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (स्वकेन्द्र) सम्पादित करायी जायेगी।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण महानिदेशालय, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के द्वारा घोषित परीक्षा कार्यक्रमानुसार एनसीवीटी पाठ्यक्रम आधारित व्यवसायों की परीक्षा 13 दिसम्बर 2021 से 17 दिसंबर 2021  तक आयोजित की जायेगी।

यह परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार जनपदों के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संपन्न कराई जाएगी। प्रत्येक जिले के नोडल प्रधानाचार्य व परीक्षा प्रभारी अपनी देख-रेख में इन परीक्षाओं को सम्पन्न करायेंगे।

  दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...