Breaking News

कृषि में ढांचागत विकास की आवश्यकता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना आपदा प्रबंधन के साथ ही विकास कार्यों पर भी गम्भीरता से प्रयास कर रहे है। इसमें कृषि क्षेत्र भी शामिल है। इसमें ढांचागत विकास की आवश्यकता है। लेकिन पिछली सरकारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। केंद्र व प्रदेश की वर्तमान सरकारें इस कमी को दूर करने की दिशा में कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देश में कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपए की धनराशि प्राविधानित की गई है। प्रदेश में कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में व्यापक सम्भावनाएं हैं। उन्होंने खाद्यान्न भण्डारण के लिए गोदामों के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता पर पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि इससे कृषकों और कृषि क्षेत्र को लाभ होगा।

रिपोर्ट-डॉ. दिलीप अग्निहोत्री
डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...