इजराइल (Israel) में जारी सियासी घमासान के बीच मौजूदा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netnayahu) की सरकार का जाना तय हो गया है. विपक्षी राजनीतिक दलों में गठबंधन को लेकर सहमति बन गई है.
नई सरकार बनाने के लिए आठ राजनीतिक दलों के बीच हुए गठबंधन से इजराइल का राजनीतिक परिदृश्य पूरी तरह से बदल गया है. 120 सदस्यों वाली संसद नीसेट में गठबंधन के पास सरकार बनाने के लिए बहुमत से कुछ ही अधिक सदस्यों का समर्थन है.
अब दोनों पार्टी के नेता बारी-बारी से प्रधानमंत्री बनेंगे. सबसे पहले दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के नेता नेफ्टाली बेनेट (Naftali Bennett) प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. वे 2023 तक पीएम बने रहेंगे. फिर येश एटिड पार्टी के येर लेपिड प्रधानमंत्री बनेंगे.
गठबंधन को तोड़ने के लिए नेतन्याहू के समर्थकों ने संसद सदस्यों के घरों के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के अलावा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी, लेकिन इसके बावजूद गठबंधन सरकार बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है.