सिंघु बॉर्डर पर निहंग सिखों के बने रहने को लेकर सवालिया निशान हट गया है. निहंग सिखों ने साफ कर दिया है कि वह सिंघु बॉर्डर पर बने रहेंगे. किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे निहंग सिख सदस्यों ने वहां रहकर आंदोलन को मजबूती प्रदान करने का निर्णय लिया है.
निहंग नेताओं के अनुसार, प्रदर्शन स्थल नहीं छोड़ने का निर्णय धार्मिक महापंचायत में लिया गया. निहंग सिख नेता जत्थेदार राजा राज सिंह ने कहा, ”हम यहीं रहेंगे. हम यहां किसानों का समर्थन करने आए हैं और आंदोलन को मजबूत करते रहेंगे. लोगों के समर्थन के आधार पर हमने सिंघू बॉर्डर नहीं छोड़ने का निर्णय लिया है. हम यहां तब तक रहेंगे जब तक आंदोलन चलेगा.”
निहंग सिखों ने इन नेताओं को भी जवाब दिया है. निहंग सिखों का कहना है कि संयुक्त किसान मोर्चा के किसी किसान नेता के कहने से हम यहां नहीं आए थे. निहंग सिखों द्वारा जारी बयान में कहा गया कि संयुक्त किसान मोर्चा के कुछ नेताओं को छोड़कर किसी ने हमारे वापिस जाने किसी ने कुछ नहीं बोला.