यूपी सरकार द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में फिरोजाबाद पुलिस द्वारा 9 अपराधियों को जिला बदर किया गया है. इन पेशेवर अपराधियों को 6 माह तक जिले की सीमा से बाहर रहना पड़ेगा. इन अपराधियों में से अगर कोई जनपद की सीमा में दिखाई पड़ेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. जिन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें थाना रसूलपुर, टूंडला, मटसेना और रामगढ़ की क्रिमिनल शामिल है.
फिरोजाबाद पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी और एसएसपी के द्वारा आदतन या फिर गैंग बनाकर अपराध कर रहे पेशेवर अपराधियों खिलाफ कार्यवाही के लिए शासन के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के क्रम में जनपद के 9 अपराधियों को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है. इन अभियुक्तों में तीन अभियुक्त थाना टूंडला, तीन अभियुक्त थाना रसूलपुर, दो अभियुक्त थाना मटसेना और एक अभियुक्त रामगढ़ थाना से संबंधित है.
फिरोजाबाद में जाली करंसी छापने वाला गेंग पकड़ा गया, दो लाख 97 हजार बरामद
इन अपराधियों में से अगर कोई 6 माह के अंदर जनपद की सीमा में पाया जाता है तो उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. जिन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उनमें इरफान पुत्र शफीक निवासी आगा साहब मस्जिद, सत्यवीर पुत्र रामभरोसे निवासी सती नगर, ओमकार पुत्र रामभरोसे निवासी सती नगर थाना रसूलपुर, रामसेवक पुत्र चेतराम, बनवारी पुत्र चेतराम, बबलू पुत्र बनवारी निवासी गांव भक्ति गढ़ी थाना टूंडला, मनीराम पुत्र ग्यासी राम निवासी ग्राम रूपवास, गीतम सिंह पुत्र उल्फत सिंह निवासी गांव मिश्री का पुरा थाना मटसेना, सत्यवीर उर्फ लालू पुत्र सुनहरी लाल निवासी सैलई थाना रामगढ़ शामिल हैं.
रिपोर्ट-मयंक शर्मा